Header Ads Widget

Post Ads 1

ठठरी का मतलब | ठठरी का अर्थ | Thathari Ka Matlab

 

ठठरी-का-मतलब-क्या-होता-है

इस पोस्ट में आप जानेंगे की ठठरी का मतलब क्या होता है? तथा Thathari Meaning in Hindi क्या है? यदि ठठरी का अर्थ क्या है? से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़े क्योंकि यहाँ मैंने कम शब्दों में सही एवम ज्यादा से ज्यादा सटीक जानकारी देने की कोशिश की है। ताकि आपका अमूल्य समय बच सके

ठठरी का मतलब क्या होता है?

ठठरी का मतलब क्या होता है :- जानकारी के अनुसार वैसे तो ठठरी के बहुत सारे मतलब होते हैं जिनका इस्तेमाल कई जगहों पर होता है, मगर ज्यादातर ‘ठठरी’ शब्द का मतलब ‘अरथी’ के लिए किया जाता है। इसके अलावा घास-भूसा बांधने का जाल, किसी मनुष्य या पशु के शरीर की सभी हड्डियों का ढांचा, कंकाल या फिर छप्पर के लिए बनाया जाने वाला बांस का ढांचा इन सभी के लिए भी इस शब्द का प्रयोग किया जाता है। 

गाली की तरह प्रयोग — मेरा बुरा करने वाले तेरा नाश हो ! शीघ्र तेरी अर्थी बने….! तेरी ठठरी बंधे !
बुंदेलखंड मे एक की गाली के समान है "ठठरी के बंधे" ,अर्थात आप की मौत हो जाऐ

अक्सर ठेठ बुंदेलखण्डी मे एक गाली देते रहते हैं, "ठठरी के बरे" अर्थात "आप की ठठरी पर बंधे हुए जल कर मौत हो जाऐ" बुंदेलखंडी भाषा में जले को बरे कहते हैं।

ठठरी शब्द का क्या अर्थ है?

ठठरी शब्द का अर्थ है की मृत देह को शमशान ले जाने के लिए जो बांसों द्वारा निर्मित एक शैया जिसमें दो लंबे बांस और बीच में 1 बांस को काटकर उसके छोटे-छोटे टुकड़े लगाकर एक विशेष प्रकार का बिस्तर या ढांचा बनया जाता है , इस पर कांस जो कि एक प्रकार की घास होती है उसको फैला कर ऊपर से एक सफेद कपड़ा बिछाया जाता है

जिस पर शव को लिटा कर फिर एक कपड़े से ढक कर सुतली और कलावे से कसकर बांध दिया जाता है,इसे को ही ठठरी कहा जाता है इसको आम भाषा में अर्थी भी कहते हैं जिसमे एक मृत व्यक्ति को अंतिम यात्रा से शमशान ले जाया जाता है।

Conclusion:-
हम इस पोस्ट में यह जानकारी दी कि ठठरी का मतलब क्या होता है?हम उम्मीद करते हैं आपको ठठारी का अर्थ क्या है? आसानी से समझ आ गया होगा।
ये जानकारी आपको कैसी लगी हमें जरुर बताएं। अगर आप किसी और शब्द के बारे में जानना चाहते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स मौजूद है। कमेंट करके आप हमसे पूछ सकते हैं।
अगर ये जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें। Kyakaise.in पर विजिट करने के लिए आपका धन्यवाद 




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Post Ads 2