Surname Meaning in hindi, Surname Ka Matlab, सरनेम का मतलब, सरनेम किसे कहते हैं?
Hello Readers इस पोस्ट में आप जानेंगे की सरनेम का क्या मतलब होता है? तथा सरनेम कहां इस्तेमाल होता है? यदि आप Surname से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़े क्योंकि यहाँ मैंने कम शब्दों में सही एवम पूरी जानकारी देने की कोशिश की है। ताकि आपका अमूल्य समय बच सके।
सरनेम का क्या मतलब होता है? | Surname Meaning in Hindi
Define: हम से से कई लोगो को अपना उपनाम (Surname) नहीं पता होता है? साथ ही सरनेम का मतलब क्या होता है? यह भी नही पता होता है? आज की पोस्ट में आप जानेंगे की नाम और उपनाम में क्या अंतर है।
सरनेम आमतौर पर नाम के पीछे लगने वाले वह शब्द है जो की पारिवारिक गोत्र है इसमें मुख्य रूप से तीन हिस्से होते है जिसे की आपका first name होता है जो की आपका खुद का नाम होता है। आपका कुछ भी नाम हो सोनू, मोनू, राम, श्याम,जो भी उसके बाद जैसे आपका नाम के पीछे कुछ भी लगते है कुमार, सिंह लगते है, तो वो आपका मिडिल नेम हो गया। सरनेम जो आपका होता है वो Last name होता है।
यानी की जो आपका आमतौर पर गोत्र होता है। जैसे मेरे नाम के पीछे विनोद कुमार सागवान है तो यह पर सागवान है वो सरनेम है।
सरनमे को कुछ लोग जाति भी कह सकते है क्युकी कुछ लोग अपने नाम के पीछे जाति भी लगते है तो तरह से को आपके नाम के पीछा का है उसे सर नेम कहते है।
यदि सरल भाषा में कहे तो सरनेम का मतलब है - नाम के साथ लगाया जाने वाला वंश, जाति या गोत्र, को उपनाम कहते है। इसको इंग्लिश में Last Name तथा Surname भी कहते है
0 टिप्पणियाँ