आरएसी का क्या मतलब होता है?, आरएसी का क्या अर्थ होता है?, आरएसी की परिभाषा क्या है?, आरएसी किसे कहते है,RAC Full Form in Hindi
Readers इस पोस्ट में आप जानेंगे की RAC Word का क्या मतलब होता है तथा RAC की क्या परिभाषा है?, RAC full form in Hindi क्या है? यदि आप RAC Word से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़े क्योंकि यहाँ मैंने कम शब्दों में सही एवम पूरी जानकारी देने की कोशिश की है।
RAC का मतलब क्या होता है? RAC Meaning in Hindi
यात्रा करने के लिए अकसर हम ट्रेन की टिकट बुक करते है।लेकिन कभी कभी ऐसा होता है कि हम रिजर्वेशन तो करा लेते है लेकिन सीट कन्फर्म नही होती है। और PNR STATUS में RAC दिखाई देता है।
तब हमें यह समझ नहीं आता है की हमारा टिकट कंफर्म है या नही? ये RAC का क्या मतलब है? आरएसी का मतलब है।Reservation Against Cancellation यानी की किसी का टिकट कैंसिल होगा तब आपको पूरी सीट मिल जाएगी।
लेकिन जब तक आपको सिर्फ बैठने के लिए सीट दी जाएगी। कई बार कई लोग अपनी ट्रैन मिस कर देते है या किसी और वजह से अपना टिकट कैंसिल कर देते है। RAC होने पर आपको बैठने के लिए सीट मिल जाती है। लेकिन अगर आपका Status में Waiting List बता रहा है । तब आप रिजर्वेशन डिब्बा में नही बैठ सकते है आपको जनरल डिब्बा में ही सफर करना पड़ेगा।
RAC में आपको साइड वाली सीट दी जाती है जहाँ आपको दूसरे यात्री के साथ बैठकर सफर करना होता है मतलब की एक बर्थ में 2 यात्री आमने सामने बैठकर सफर कर सकते है RAC होने पर आप सो कर सफर नही कर सकते है।
यदि दो लोगों में से कोई एक भी अपना रिजर्वेशन कैंसिल करवा ले तो पूरी सीट दुसरे यात्री को मिल जाती है, और वह दोनों सीटों को मिलाकर पूरी स्लीपर सीट बना सकता है। RAC का मतलब साफ़ है आपको सिर्फ बैठने के लिए ही सीट मिलेगी, लेकिन किसी यात्री के टिकट कैंसिल करवाने पर आपको पूरी सीट दे दी जायेगी।
बता दे की ट्रेन के जाने से पहले भी आपकी टिकट की RAC में है तो ऐसे में आपको ट्रैन में चढ़ने से पहले स्टेशन पर पूछ-ताछ कर लेंनी चाहिए या फिर आप TT या डिब्बो पर लगे चार्ट से अपना सीट पता कर सकते है।
FAQs- महत्वपूर्ण सवालों के जवाब:-
1. RAC full form in Hindi क्या है?
Ans. रिजर्वेशन अगेंस्ट कैंसलेशन
2.आरएसी टिकट कितने नंबर तक कंफर्म होता है?
Ans. RAC की टिकट कंफर्म होने के लिए कई चीजें मेटर करती है जैसे, वेटिंग कितनी है?,कितने समय पहले टिकट बुक किया है।, लोगों ने कितने टिकट कॉन्सिल किए है। इस पर निर्भर करता है। कुछ पक्का नही बता सकते है की टिकट कितने नंबर तक कंफर्म हो जाएगा।
3. RAC full form in English
Ans.Reservation Against Cancellation
4. क्या RAC कंफर्म होती है?
Ans. नहीं,पर आप आरएसी में केवल एक सीट पर बैठ सकते है। आरएसी की सीट आपको शेयर करनी होगी।
5. एक ट्रेन में आरएसी सीटों की संख्या कितनी होती है?
Ans. एक ट्रेन में आरएसी सीटों की संख्या उतनी होती है की जब कोई टिकट बुक करता है और सफर करने से पहले कैंसिल कर देता है, तब जो सीटें बच जाती है वह संख्या आरएसी की होती है।
0 टिप्पणियाँ